Saturday, November 15, 2025
Homeदिल्लीHaryana Weather Update: हरियाणा में ठंड अपने पैर पसारने लगी, जानिए- आगे...

Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड अपने पैर पसारने लगी, जानिए- आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Haryana Weather Update: हरियाणा एनसीआर दिल्ली में सर्दी के आगाज के साथ ही कुछ स्थानों पर शीत लहर की स्थिति देखने को मिल रही और सम्पूर्ण इलाके में ठंड अपने पैर पसारने लगी है।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आने वाले एक सप्ताह तक मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। क्योंकि अभी कोई सक्रिय मौसम प्रणाली का असर नहीं रहेगा। हालांकि 17 नवंबर और 21 नवम्बर को एक के बाद एक दो कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार बर्फबारी जारी रहेगी। हालांकि इस दौरान सम्पूर्ण इलाके में दिन और रात के तापमान हल्की उतार चढ़ाव देखने को मिलेगी।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में उत्तरी पर्वतीय इलाकों में हों रही बर्फबारी का असर उत्तरी मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार देखने को मिल रहा है क्योंकि हिमालय की हिमाच्छादित शिखरों से सीधी उत्तरी सर्द हवाओं से सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में ठंड अपने रंग दिखाने लगी है। आमतौर पर दिसंबर महीने में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने के बाद मैदानी राज्यों की और उत्तरी हवाएं चलने से यहां पारा लुढ़कने लगता है और साथ ही साथ दिसम्बर दुसरे पखवाड़े में शीतलहर की स्थिति देखने को मिलती हैं। परन्तु इस साल मानसून के बाद अक्टूबर से ही उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बारिश से ठंड का आगाज नवंबर महीने में देखने को मिल रहा है। वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है और आमजन को सुबह-शाम ठंड का अहसास होने लगा है।

RELATED NEWS

Most Popular