Haryana Weather Update : हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में पिछले काफी दिनों से लगातार मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबकि बुधवार व गुरुवार को फिर से मौसम करवट लेगा और सम्पूर्ण इलाके में तेज गति से हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश/ बूंदाबांदी की गतिविधियों की संभावना बन रही है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि पिछले काफी समय से मौसम आमतौर पर शुष्क बना हुआ है। उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में बार बार मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
बुधवार को एक नया मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से पंजाब के दक्षिणी और राजस्थान के उत्तरी हिस्सों पर एक चक्रवातीय सर्कुलेशन बनेगा और अरब सागर प्रचुर मात्रा में नमीं मिलेगी जिसकी वजह से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों पंजाब राजस्थान विशेषकर 19-20 फरवरी के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने व गरज-चमक के साथ हल्की बारिश/बूंदा-बांदी की गतिविधियों की संभावना बन रही है । एक दो स्थानों पर छिटपुट ओलावृष्टि को नकारा नहीं जा सकता।
19 -20 फरवरी के दौरान पहले हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी जिलों सिरसा फतेहाबाद हिसार भिवानी चरखी दादरी महेंद्रगढ़ रेवाड़ी उसके बाद हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियां धीरे-धीरे आगे बढ़ेगी इसलिए भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर 19-20 फरवरी के दौरान येलो अलर्ट जारी कर दिया है।