Sunday, February 23, 2025
HomeदेशHaryana Weather Update : हरियाणा में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने...

Haryana Weather Update : हरियाणा में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पढ़ें- लेटेस्ट अपडेट

Haryana Weather Update : हरियाणा में सर्दी के तेवर कमजोर पड़ गए हैं। तापमान लगातार बढ़ रहा है। अब मौसम में एक बार फिर बदलाव होते दिखेगा। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। जिसकी वजह से मौसम में ठंडक बढ़ेगी।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार (CCS HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने मौसम के  पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए बताया  हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 21 फरवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है।

इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 18 फरवरी से 20 फरवरी के दौरान बीच-बीच में हवाओं में बदलाव आने से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच बीच में आंशिक बादलवाई रहने परंतु 18 फरवरी को दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी तथा 20 फरवरी को उत्तरी व दक्षिण पश्चिम हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है। परंतु 21 फरवरी के बाद राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क तथा रात्रि तापमान में गिरावट की संभावना है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular