Saturday, March 29, 2025
HomeदेशHaryana Weather : हरियाणा में अब सताएगी गर्मी, पारा 40 डिग्री पहुंचा,...

Haryana Weather : हरियाणा में अब सताएगी गर्मी, पारा 40 डिग्री पहुंचा, जानिए- मौसम का लेटेस्ट अपडेट

Haryana Weather : हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह से ही रोहतक समेत पूरे हरियाणा में पारा में उफान देखने को मिल रहा है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में आसमान से आग बरसने वाली है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में किसी भी मौसम प्रणाली की अनुपस्थिति में लगातार मौसम शुष्क और साफ बना हुआ है व साथ ही साथ पश्चिमी गर्म और शुष्क हवाओं ने सम्पूर्ण इलाके से धीरे-धीरे नमीं को सोखकर मौसम गर्म बना दिया है इसके अलावा सूर्य देव ने तेवर भी तल्ख़ किए हुए हैं सुबह से शाम तक चटक और चमकदार धूप खिली रहने से गर्मी अपने रंग दिखाने लगी है जिसकी वजह से मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में दिन के तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है।

मार्च महीना अंतिम पड़ाव पर है लेकिन गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया। मंगलवार को हरियाणा में पलवल का दिन का तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस से उपर पहुंच गए हैं सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान सामान्य से उपर बने हुए हैं साथ ही साथ सम्पूर्ण इलाके में रात्रि तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस से 18.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।

तापमान में और अधिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी

26 मार्च रात को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में और अधिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साथ ही साथ हरियाणा एनसीआर दिल्ली में इस दौरान तेज़ गति से हवाएं चलने की गतिविधियों की संभावना बन रही है। इस मौसम प्रणाली के आगे निकल जाने पर गर्मी से केवल आंशिक ही राहत मिलेगी क्योंकि एक सप्ताह तक आगे कोई विशेष मौसम प्रणाली का असर देखने को नहीं मिल रहा लगातार तापमान में बढ़ोतरी की संभावना बन रही है गर्मी अपने तेवर दिखाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular