Haryana Weather: हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आमतौर पर मौसम शुष्क परन्तु परिवर्तन शील बना हुआ है। अधिकतर स्थानों पर कहीं हल्का तो कहीं सघन धुंध और कोहरा की गतिविधियां देखने को मिलीं। नया साल जनवरी महीने की शुरुआत और स्वागत हल्की बारिश से और उसके बाद हाड़ कंपा देने वाली ठंड से होगी। 31 दिसम्बर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में रात्रि तापमान में हल्की बढ़त और दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी 2 जनवरी के बाद ठंड एक बार फिर से अपने तेवरों को प्रचंड बनाएगी।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि 31 दिसम्बर को एक नया मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक चक्रवातीय सर्कुलेशन उत्तरी राजस्थान और दक्षिणी पंजाब पर बनने से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी पहुंचने से 31 दिसम्बर रात से ही मौसम में बदलाव और 1 जनवरी को अलसुबह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी की गतिविधियों की प्रबल संभावना है। हालांकि सम्पूर्ण हरियाणा के पंजाब से सटे उत्तरी हिस्सों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश जबकि मध्य और पश्चिमी हिस्सों में मध्यम और दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश बूंदाबांदी की गतिविधियों की सम्भावना बन रही है और उत्तरी जिलों में एक दो स्थानों पर तेज़ गति की हवाओं के साथ छिट-पुट ओलावृष्टि को नकारा नहीं जा सकता।
जैसे ही मौसम प्रणाली 2 जनवरी को आगे निकल जाएगी और हाड़ कंपा देने वाली ठंड अपने तेवरों को प्रचंड बनाएगी क्योंकि इस पश्चिमी मौसम प्रणाली से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी बर्फबारी होगी और उसके असर से मैदानी राज्यों में बर्फिली हवाओं से ठिठुरन और ठंड में बढ़ोतरी और दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

