Wednesday, September 3, 2025
HomeहरियाणारोहतकHaryana Weather Update: हरियाणा में बारिश को लेकर मौसम विभाग का आया...

Haryana Weather Update: हरियाणा में बारिश को लेकर मौसम विभाग का आया नया अपडेट… 4 सितंबर से मानसून पड़ेगा धीमा

Haryana Weather Update: हरियाणा में लगातार मानसून में सक्रियता देखने को मिल रही है। निचले इलाकों में बाढ़ जैसे गंभीर हालत बने हुए हैं। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ किसानों की फसलों पर भी दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, 4 सितंबर से 6 सितंबर के दौरान मानसून की गतिविधियों में थोड़ी कमी आने की संभावना है

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून टर्फ अब बीकानेर, जयपुर, दातिया, सिद्धि, झारसुगुडा, पुरी होते हुए उत्तरपश्चिम बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिणी हरियाणा पर बने होने से नमी वाली हवाओं के कारण राज्य में मानसून की सक्रियता 6 सितंबर तक बने रहने की संभावना है। इस दौरान 3 सितंबर के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है। परंतु 4 सितंबर से 6 सितंबर के दौरान मानसून की गतिविधियों में थोड़ी कमी आने की संभावना है जिससे उत्तरी व दक्षिणी हरियाणा में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश तथा पश्चिमी हरियाणा के जिलों में आंशिक बादलवाई व कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान वातावरण में नमी बने रहने तथा तापमान में हल्की गिरावट रहने की संभावना है।

RELATED NEWS

Most Popular