Haryana Weather Update: हरियाणा में पिछले एक सप्ताह से लगातार मौसम परिवर्तन शील बना हुआ है। सम्पूर्ण इलाके में मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव जारी है। जिससे सम्पूर्ण इलाके में झुलसाने वाली गर्मी और हीट वेब लूं से आमजन को राहत मिलेगी।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में मौसम आमतौर पर 11 मई तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तरपूर्वी हवाएं चलने की संभावना है। राज्य में एक कम सक्रियता वाले पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बीच बीच में आंशिक बादल, हल्की से मध्यम गति से हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान राज्य के उत्तरी व दक्षिणी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित है। परंतु 10 मई देर रात्रि के बाद एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में 11 मई से एक बार फिर से मौसम में बदलाव तथा बारिश की संभावना बन रही है।