Haryana Weather: देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। जिससे लोगों को जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित है। वहीं हरियाणा में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान सामने आया है ।10 अगस्त रात्रि से 12 अगस्त के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना है।
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून टर्फ की उत्तरी सीमा अब फिरोजपुर, करनाल, मुरादाबाद, जलपाइगुड़ी , उत्तरपूर्व अरुणाचल प्रदेश से हिमालय की तलहटियों के आसपास बनी हुई है तथा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के आसपास बना हुआ है जिससे मानसून की गतिविधियों में उत्तरी हरियाणा को छोड़कर अन्य क्षेत्रों दक्षिणी व पश्चिमी जिलों में 9 अगस्त तक थोड़ी कमी बने रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर हरियाणा के जिलों में हवाओं व गरजचमक के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश तथा पश्चिमी व दक्षिण हरियाणा के जिलों में कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है परंतु 10 अगस्त से मानसून टर्फ नीचे आने की संभावना से राज्य में बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है जिससे 10 अगस्त रात्रि से 12 अगस्त के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना है। इस दौरान वातावरण में नमी बढ़ने तथा दिन के तापमान में हल्का बदलाव बने रहने की संभावना है।