Haryana Weather Update : हरियाणा में सुबह और रात के समय गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है। वहीं मंगलवार अल सुबह प्रदेश के पश्चिमी जिलों सिरसा फतेहाबाद हिसार और कुछ हिस्सा भिवानी में इस सीजन का कोहरा देखने को मिला।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 15 नवंबर से एक और विक्षोभ के एक्टिव होने से हल्की बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक चक्रवातीय सर्कुलेशन उत्तरी पंजाब पर बनने वाली केवल उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर हल्की बर्फबारी दर्ज हुई है और उत्तरी पंजाब के एक दो स्थानों पर छिटपुट बूंदा-बांदी की गतिविधियों को दर्ज किया गया है। जबकि कमजोर चक्रवातीय सर्कुलेशन से हवाओं की दिशा में बदलाव देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में नमीं में अधिकता की वजह से पंजाब उत्तरी राजस्थान और हरियाणा के सिरसा फतेहाबाद हिसार भिवानी के कुछ स्थानों पर इस सीजन का पहला धुंध कोहरा देखने को मिला आने वाले दिनों में सम्पूर्ण इलाके में लगातार दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 12-11-2024 pic.twitter.com/1rbCZX7tqa
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) November 12, 2024