Haryana Weather : हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में बर्फीली हवाओं ने सम्पूर्ण मैदानी राज्यों में अपने तेवरों को प्रचंड बना लिया है। सम्पूर्ण इलाके में तेजी से पारा लुढ़कने लगा है। कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड से आमजन को दो-चार होना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिलेगी। इसको अलर्ट जारी किया है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि हिमालय की हिमाच्छादित शिखरों से बर्फीली हवाओं ने सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली को अपने आगोश में ले लिया है। तापमान जमाव बिंदु के पास पहुंच गया है हरियाणा के पश्चिमी जिलों में खेत खलिहानों और पार्कों और खुले स्थानों पर पाला जमने की स्थिति देखने को मिल रही है। सूखी कड़ाके की हाड़ कंपाने वाली ठंड से आमजन को रूबरू होना पड़ रहा है। राजस्थान के फतेहपुर सीकर में पारा -1.0 माइनस में पहुंच गया है।
हरियाणा के पश्चिमी जिलों में रात्रि तापमान शून्य से एक कदम पीछे पहुंच गया है। हरियाणा में बालसमंद और सोनीपत का रात्रि तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस जबकि महेंद्रगढ़ का रात्रि 1.9 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया है। जबकि दिन में सूर्य की चमकदार सुनहरी चटक धूप खिली रहने से दिन में ठंड से आमजन को राहत मिल रही है ।परन्तु फिर भी ठंड में ठिठुरने को आमजन को मजबूरन गर्म कपड़ों का और अलावों का सहारा लेना पड़ रहा है। आने वाले दिनों हरियाणा एनसीआर दिल्ली में ठंड अपने तेवरों को प्रचंड करेगी और हाड़ कंपा देने वाली प्रचंड ठंड देखने को मिलेगी।
STATE FORECAST AND WARNING #PUNJAB #HARYANA DATED 11-12-2024 pic.twitter.com/6Y4DbcugLP
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 11, 2024
मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में एक मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी बर्फबारी और मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों पर बारिश की गतिविधियां देकर मैदानी राज्यों से आगे की ओर निकल गया है, और हवाओं की दिशा उत्तरी होने से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर तापमान में और अधिक गिरावट की संभावना बन रही है। कुछ स्थानों पर शीतलहर और पाला जमने की स्थिति बनीं हुईं हैं।