Haryana Weather: हरियाणा में मौसम लगातार बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 3 अप्रैल को बादल छाने और हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि जिस तरह मार्च महीने में मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिला उसी तरह अप्रैल महीने में भी मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।
5-6 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे
अप्रैल महीने में भी करीब 5-6 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे हालांकि वर्तमान समय में जेट धाराएं दक्षिणायन होने की वजह से हरियाणा एनसीआर के दक्षिणी हिस्सों पर आंशिक असर देखने को मिलेगा परन्तु जब अरब सागर और बंगाल की खाड़ी पर हलचलें होंगी तब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दोनों मौसम प्रणालियों के मिलन से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। अप्रैल महीने में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू हो गई है और पहले सप्ताह के अंत पर और दूसरे सप्ताह में तापमान एक बार फिर से 40.0 डिग्री से 45.0 तक पहुंच जाएंगा।
डॉ चंद्र मोहन के अनुसार, अप्रैल के पहले पखवाड़े में मौसम में बीच-बीच हल्के बदलाव परन्तु दूसरे पखवाड़े में बड़े पैमाने पर बदलाव की संभावना बन रही है इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश और तेज गति से हवाएं चलने और अंधड़ जैसी गतिविधियों से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही साथ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी पर भी कम दबाव के क्षेत्र और एक दो चक्रवातीय तूफान बनने की संभावना बन रही है। अप्रैल महीने में पहले पखवाड़े में दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक जबकि दूसरे पखवाड़े में तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा साथ ही साथ हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अप्रेल महीने में बारिश भी सामान्य से अधिक की संभावना बन रही है।
वर्तमान समय में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 2 अप्रैल रात्रि को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से जेट धाराओं के दक्षिणायन होने से मध्य प्रदेश राजस्थान और दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर बारिश ओलावृष्टि और तेज गति से हवाएं चलने की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा जबकि हरियाणा के चरखी दादरी महेंद्रगढ़ रेवाड़ी जिलों में मौसम प्रणाली का आंशिक असर से केवल बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। एक दो स्थानों छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। उसके बाद 7 अप्रैल 9 अप्रेल और 14 अप्रैल को भी कमजोर कमजोर पश्चिमी सक्रिय होने से बीच बीच में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। धीरे-धीरे हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है और अप्रैल महीने के पहले सप्ताह के अंत में तापमान में भारी उछाल देखने को मिलेगा।