Rohtak News : 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2025–26 के अंतर्गत बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025 तक मध्य प्रदेश के गुना शहर में किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश के अंडर-14 आयु वर्ग के बालक बॉक्सरों ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और कई पदक जीतकर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।
शिक्षा विभाग के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉक्टर जनक राज ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने छोटे भार वर्ग से लेकर बड़े भार वर्ग तक शानदार खेल भावना, अनुशासन और तकनीकी दक्षता का परिचय दिया, 28 से 30 किलोग्राम भार वर्ग में सौरभ जांगड़ा पुत्र पवन कुमार ने कांस्य पदक, 32 से 34 किलोग्राम भार वर्ग में वंश पुत्र नवीन ने कांस्य पदक, 34 से 36 किलोग्राम भार वर्ग में निशांत पुत्र पवन ने स्वर्ण पदक, 36 से 38 किलोग्राम भार वर्ग में रोहन पुत्र राजवीर ने रजत पदक, 38 से 40 किलोग्राम भार वर्ग में विवान बल्हारा पुत्र प्रवीण ने कांस्य पदक तथा 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में अक्षित पुत्र सतीश कुमार ने रजत पदक जीतकर हरियाणा को गौरवान्वित किया।
टीम ओवरऑल इंचार्ज विकास डीपीई ने बताया कि इसके अतिरिक्त 42 से 44 किलोग्राम भार वर्ग में वंश पुत्र संजय, 30 से 32 किलोग्राम भार वर्ग में ऋतिक लकड़ा पुत्र राकेश, 40 से 42 किलोग्राम भार वर्ग में योगांशु पुत्र सुरेंद्र, 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में तनुज सिंधु पुत्र नवीन कुमार तथा 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में उपेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह ने भी हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए कड़े मुकाबलों में सराहनीय प्रदर्शन किया और टीम को मजबूती प्रदान की।

इस प्रतियोगिता में हरियाणा टीम के ओवरऑल इंचार्ज के रूप में विकास डीपीई (जिला प्रधान, शारीरिक शिक्षक संघ, रोहतक) की महत्वपूर्ण भूमिका रही, कोच के रूप में डीपीई अनिल धनखड़ तथा टीम मैनेजर के रूप में मनीराम ने प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से खिलाड़ियों को इस स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार किया, जिसका सकारात्मक परिणाम पदकों के रूप में सामने आया।
सभी पदक विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है तथा विश्वास व्यक्त किया कि ये खिलाड़ी भविष्य में भी इसी प्रकार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने जिले, हरियाणा प्रदेश और देश का नाम रोशन करते रहेंगे।
इसके अलावा एईईओ राकेश सिवाच तथा रोहतक जिले के सभी शारीरिक शिक्षकों ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। अधिकारियों ने यह भी बताया कि रोहतक पहुंचने पर सभी विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल और अधिक बढ़ सके।

