संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 25 मई को देशभर में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने प्रदेश के गुरुग्राम व फरीदाबाद में बनाए गए दो परीक्षा केंद्रों के लिए प्रदेश के सभी जिलों से परीक्षा के एक दिन पहले व परीक्षा के दिन आवश्यकता व मांग के अनुरूप विशेष बसों की संचालन करवाने का निर्णय लिया है।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आवश्यकता, मांग व यात्री भार के अनुसार सभी जिलों से विशेष बसों का संचालन करवाया जाएगा, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
हरियाणा परिवहन अपने 24 डिपो और 13 सब डिपो से लगभग 3900 बसों का संचालन करता है और प्रतिदिन 9 लाख यात्रियों को बस सुविधा प्रदान करवा रहा है। बसें प्रतिदिन 11 लाख किलोमीटर की दूरी तय करती हैं।
उल्लेखनीय है कि 25 मई को संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी प्रारंभिक परीक्षा के लिए देशभर में 80 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं जिसमें लगभग 10 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।