Friday, September 20, 2024
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : हर विधानसभा क्षेत्र में एक पिंक तथा एक युवा...

Rohtak News : हर विधानसभा क्षेत्र में एक पिंक तथा एक युवा मतदान केंद्र होगा, बूथों के लिए मतदान पार्टियां गठित

Rohtak News : रोहतक के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार, सामान्य पर्यवेक्षकों जाफर मलिक तथा विनोद पी. कावले एवं जिला की चारों विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले पिंक बूथों तथा युवाओं द्वारा संचालित किए जाने वाले मतदान केंद्रों के लिए मतदान पार्टियों व सूक्ष्म पर्यवेक्षकों की प्रथम रेंडोमाइजेशन की गई। इसके तहत पोलिंग स्टाफ की मतदान पार्टियां गठित की गई तथा सूक्ष्म पर्यवेक्षकों को विधानसभा अलॉट की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक मतदान केंद्र (केवल महिला स्टाफ द्वारा संचालित) तथा एक-एक युवा मतदान केंद्र (केवल युवा स्टाफ द्वारा संचालित) स्थापित किया जाएगा। प्रथम रेंडोमाइजेशन में पिंक मतदान केंद्रों के लिए आरक्षित पार्टियों सहित मतदान पार्टियां गठित की गई हैं। युवा मतदान केंद्रों के लिए भी युवा मतदान पार्टियां गठित की गई। महम-60 विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक बूथ व युवाओं द्वारा संचालित बूथ स्थापित किया जायेगा। गढ़ी-सांपला-किलोई-61 विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक बूथ व युवाओं द्वारा संचालित बूथ स्थापित किया जाएगा। रोहतक-62 विधानसभा क्षेत्र में दो पिंक बूथ व युवाओं द्वारा संचालित एक बूथ स्थापित किया जाएगा। कलानौर-63 (अजा.) विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक बूथ व युवाओं द्वारा संचालित बूथ स्थापित किया जाएगा।

इस अवसर महम-60 विधानसभा एवं गढ़ी-सांपला-किलोई-61 विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक जाफर मलिक, रोहतक-62 विधानसभा एवं कलानौर-63 (अजा.) विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक विनोद पी. कावले, कलानौर-63 (अजा.) विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, महम विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी दलबीर फोगाट, रोहतक विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार, गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र जून, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश अंकित कुमार, डीआईओ डॉ. जितेंद्र मलिक, चुनाव तहसीलदार हनुमानदास सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular