Wednesday, February 12, 2025
HomeदेशHaryana Super 100 : हरियाणा सुपर 100 में भिवानी के आदित्य ने किया टॉप,...

Haryana Super 100 : हरियाणा सुपर 100 में भिवानी के आदित्य ने किया टॉप, जींद के रविंद्र का दूसरा स्थान

Haryana Super 100 : सेकेंडरी एजुकेशन विभाग ने हरियणा सुपर 100 के परिणाम घोषित किए हैं। सेकेंडरी एजुकेशन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि भिवानी के आदित्य ने 99.91 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है।

इसी तरह से जींद के रविंद्र ने 99.87 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और भिवानी की मुस्कान ने 99.84 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह से फरीदाबाद के तनीश ने 99.81 प्रतिशत अंक लेकर चौथा, महेंद्रगढ़ के विशेष यादव ने 99.56 प्रतिशत अंक लेकर पांचवां, गुरुग्राम के रोहित ने 99.44 प्रतिशत अंक लेकर छठा, फरीदाबाद की सुफ्ता प्रवीन ने 99.35 प्रतिशत लेकर सातवां, फतेहाबाद के योगेश ने 99.31 प्रतिशत अंक लेकर आठवां, फरीदाबाद के विवेक ने 99.19 अंक लेकर नौवां और जींद के दीपेंद्र ने 99.17 प्रतिशत अंक लेकर दसवां स्थान हासिल किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा में 10 परीक्षार्थियों ने 99 प्रतिशत, 26 परीक्षार्थियों ने 97 प्रतिशत, 52 परीक्षार्थियों ने 95 प्रतिशत, 97 परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत और 143 परीक्षार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।

क्या है हरियाणा सुपर 100

हरियाणा सुपर 100 ऐसी योजना है, जिसके तहत सरकारी स्कूलों के प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त कोचिंग दी जाती है। इस योजना के जरिये छात्रों को नीट और जेईई परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular