Wednesday, July 23, 2025
Homeदेशहरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज...

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2025 का आगाज

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी को गीता स्थली कुरुक्षेत्र से धर्म की राह पर चलने और कर्म करने का संदेश मिलेगा। इसी पावन धरा पर हजारों वर्ष पूर्व भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के दौरान विश्व को कर्म की राह पर चलने के लिए गीता के उपदेश दिए थे। यह उपदेश आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है। इसी पावन धरा की माटी से आने वाली महक से देश के कोने-कोने से पहुंचे युवाओं को कर्म करने का संदेश मिलेगा।

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम बुधवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग व कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के तत्वाधान में आयोजित 25 जुलाई तक चलने वाले इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2025 के उदघाटन सत्र में बोल रहे थे। इससे पहले खेल मंत्री गौरव गौतम, प्रधान सचिव राजीव रजंन, निदेशक कैप्टन मनोज, मुख्यमंत्री के सलाहकार जेएस नैन, कुलपति प्र्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, भाजपा के जिला अध्यक्ष तिजेन्द्र सिंह गोल्डी, भाजपा के प्रदेश सचिव राहुल राणा ने दीप प्रज्ज्वलित करके विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में केडीबी, आईटीआई, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व अन्य विभागों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का खेल मंत्री ने अवलोकन भी किया। इस महोत्सव के पहले दिन कार्निवल परेड मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। इस परेड में सभी 24 प्रदेशों के युवाओं ने अपने-अपने प्रदेश की वेश भूषा में शामिल हुए और यह एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने देशवासियों को महाशिवरात्रि के साथ-साथ इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम की बधाई देते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर 24 राज्यों के 600 से ज्यादा युवक और युवतियों को पहुंचने का एक सुनहरा अवसर मिला है। इस पावन धरा पर आने वाले व्यक्ति को अद्भुत ऊर्जा और शक्ति मिलती है। इस ऊर्जा और शक्ति से युवा देश को तेजी के साथ आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से भारत की युवा शक्ति देश की आत्मनिर्भरता नवाचार और वैश्विक नेतृत्व को ले जाने में सक्षम बन रही है। भारत दुनिया का सबसे युवा देश है और इस देश का युवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन को पूरा करने के लिए ही इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज जैसे प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को एक दूसरे के प्रदेश की संस्कृति,कला, वेशभूषा, भाषा को जानने का सुनहरा अवसर मिलता है। इससे युवाओं में आत्म विश्वास की भावना पैदा होती है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिन रात युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की नीतियों को अमलीजामा पहनाने का काम कर रहे है। आज हरियाणा खेल के क्षेत्र में देश में अव्वल स्थान पर है। इतना ही नहीं हर क्षेत्र मेंं हरियाणा अपनी एक अलग पहचान बना चुका है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्टार्टअप इंडिया मुद्रा योजना से हजारों युवाओं को सीधा लाभ मिल रहा है और इस योजना से युवा आत्मनिर्भर और सशक्त बन रहे है। हरियाणा के खिलाड़ी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर खूब मेहनत कर रहे है और आने वाले अंतरराष्ट्रीय खेलों में देश के लिए मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे। इस सरकार ने युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मंच उपलब्ध करवाया है।

प्रधान सचिव राजीव रंजन ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार के विशेष प्रयासों से आज खास दिन बना। इस खास दिन पर 24 राज्यों के युवाओं को एक दूसरे के साथ मिलने का अवसर मिला। इस पावन धरा पर पहली बार इस प्रकार के मंच के माध्यम से युवाओं को एक दूसरे प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को देखने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि इस युवा कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम में विभिन्न राज्यों से आने वाले युवा अपने-अपने प्रदेश के एंबेसडर के रूप में यहां पहुंचे है। यह युवा कुरुक्षेत्र की पावन धरा से एक अच्छा अनुभव अपने साथ लेकर जाएंगे और कुरुक्षेत्र के इतिहास को अपने-अपने प्रदेश के लोगों के साथ साझा करेंगे। निदेशक कैप्टन मनोज ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम 25 जुलाई तक चलेगा और इन युवाओं को कुरुक्षेत्र के तीर्थ और पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करवाया जाएगा।

इस कार्यक्रम में सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस युवा मंच पर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा की छात्राओं ने हरियाणवी लोक नृत्य और गीता कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इस मौके पर उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव डा. विरेन्द्र पाल, अतिरिक्त निदेशक राजकुमार, प्रिंसिपल जगमोहन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular