हरियाणा सरकार में मंत्री गौरव गौतम ने पलवल के बस अड्डे से पलवल से सोहना, तावडू, भिवाड़ी, धारूहेड़ा, रेवाड़ी, नारनौल, निजामपुर, पलसाना, नीमका थाना, रिंगस होते हुए खाटू श्याम मंदिर तक के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की बस सर्विस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
इस मौके गौतम ने कहा कि पलवल से खाटू श्याम मंदिर जाने वाले लोगों के लिए हरियाणा राज्य परिवहन ने बस सुविधा उपलब्ध करवाकर एक अच्छी पहल की है। बस सुविधा के शुरू होने से इस रूट पर पड़ने वाले आस-पास के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यात्री बहुत सुकुन का अनुभव करेंगे, उनकी दिक्कते दूर होंगी और यात्रियों को पूरी सुविधा मिलेगी।
महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन पलवल नवनीत सिंह ने बताया कि यह बस प्रात: 09 बजे पलवल से रवाना होगी और सायं लगभग 05 बजे तक खाटू श्याम पहुंचेगी तथा बस रात्रि ठहराव कर अगले दिन प्रात: 06 बजे खाटू श्याम मंदिर से चलकर दोपहर 02:30 बजे पलवल पहुंचेगी। हरियाणा रोडवेज की इस बस में पलवल से खाटू श्याम तक एक सवारी का मात्र 300 रुपए किराया रहेगा।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक नवनीत सिंह, कुलवीर देशवाल, सहायक राजेश, परमानंद प्रधान सहित नगर परिषद के पार्षदगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।