Tuesday, February 25, 2025
HomeरोजगारHPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब है...

HPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब है लास्ट डेट, देखें पूरी डिटेल्स

Sarkari Naukri: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की तरफ असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है। यह भर्ती पहले भी निकाली गई थी, लेकिन कुछ अभ्यर्थी किसी कारण की वजह से आवेदन नहीं कर पाए थे। अब उन अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि वे 1 मार्च 2025 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम डेट 15 मार्च 2025 तक तय की गई है।

शैक्षणिक योग्यता

असिस्‍टेंस प्रोफेसर के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने मैट्रिक लेवल पर हिंदी/ संस्कृत विषय का अध्ययन किया हो। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी ने ने UGC NET/ SLET/ SET Exam में से एक एग्जाम क्वालीफाई किया होना भी जरूरी है।

आयु सीमा

इसमें अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्राप्त होगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले जनरल श्रेणी और हरियाणा राज्य से बाहर के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है। वहीं, हरियाणा राज्य के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है। विशेष रूप से, पीएच (दिव्यांग) अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

कैसे करें आवेदन?

इस भर्ती में शामिल होने के लिए छात्र एप्लीकेशन फॉर्म एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन भर सकते हैं। यहां अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। एप्लीकेशन फीस के बिना भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जाएंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular