हरियाणा में सफीदों से विधायक दादा रामकुमार गौतम पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की तारीफ में कसीदे पढ़ते दिखाई दिए । उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से मैं नफरत नहीं करता। भूपेंद्र हुड्डा अच्छे इंसान हैं। उसकी रगों में देश भक्ति का खून है लेकिन अगर मैं उसके खिलाफ नहीं बोलता तो भाजपा सत्ता में नहीं आती।
उन्होंने कहा कि मुझे दो जमा दो का पहाड़ा अपनाना पड़ा और मैंने उसके खिलाफ बहुत सी ऐसी बातें कही जो मुझे नहीं कहनी चाहिए थी। उनको बुरा भी लगा होगा। मैंने बहुत कुछ बातें उनके बारे में कही। उन्होंने कहा कि मैंने जनता को समझाया कि भाजपा सत्ता में आने से आमजन को क्या-क्या फायदा होगा और भूपेंद्र हुड्डा यदि सत्ता में आ गया तो आम जनता को क्या नुकसान होगा।मैंने काफी कुछ चुनाव के दौरान कहा जो मुझे नहीं कहना चाहिए था।
उन्होंने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा का कोई भी नेता यदि यह सोचता हो कि मेरे कारण पार्टी सत्ता में आई है। तो यह उनकी भूल है। भाजपा की 30- 32 सीट तक आ सकती थी।उन्होंने कहा कि यदि नायब सैनी को मुख्यमंत्री नहीं बनाते तो बीजेपी कभी भी सत्ता में वापसी नहीं करती। उन्होंने कहा कि नायब सैनी ट्रंप कार्ड था जिसके कारण बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है।