हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने किसान आंदोलन के दौरान पंजाब के किसानों को दिल्ली कूच से रोकने वाले पुलिस अफसरों को सम्मानित करने की सिफारिश की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीजीपी ने गृह मंत्रालय से 6 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक दिए जाने की सिफारिश की है। इसमे कुरुक्षेत्र के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा का नाम शामिल है। रंधावा किसान आंदोलन के समय अंबाला में तैनात थे। इसके अलावा डीसीपी नरेंद्र कुमार, डीएसपी रामकुमार का नाम भी इस लिस्ट में है। एसपी सुमित कुमार, डीएसपी अमित भाटिया का नाम शामिल है।
बता दें कि हरियाणा पुलिस के कई अफसरों ने पंजाब के किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए शंभू और खनौरी बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा की थी।