Haryana News : सुशासन दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित स्टेट एमरजेंसी रिस्पांस सेंटर में पुलिसकर्मियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान कपूर ने ड्यूटी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
समारोह में डीजीपी उत्तम सेवा मेडल प्राप्त करने वाले 7 पुलिसकर्मियों तथा हरियाणा 112 के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 25 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हरियाणा पुलिस की ईआरवी का रिस्पांस टाइम अब घटकर औसतन 6.52 मिनट तक पहुंच गया है, जिसका मतलब है कि हरियाणा पुलिस की टीम सूचना प्राप्ति के लगभग 7 मिनट के अंदर व्यक्ति की मदद के लिए पहुंच जाती है। उन्होंने समारोह में उपस्थित कम्युनिकेशन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास हरियाणा 112 पर आने वाला प्रत्येक फोन महत्वपूर्ण है, क्योंकि लोग बहुत ज्यादा परेशानी में ही हमें फोन करते हैं, ऐसे में हमारे मन मस्तिष्क में केवल यही बात होनी चाहिए कि हमें व्यक्ति की सहायता करनी है।
उन्होंने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है, इसलिए हम सभी को अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभानी चाहिए। श्री कपूर ने इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल पर तैनात पुलिसकर्मियों से कहा कि वे ड्यूटी के दौरान सड़कों पर अपनी मौजूदगी बढ़ाए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर उससे पूछताछ अवश्य करें। इससे लोगों विशेषकर महिलाओं में सुरक्षा की भावना को बल मिलेगा। हरियाणा पुलिस द्वारा ईआरवी की संख्या बढ़ाने को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने समारोह में सभी पदक विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ह्यूमन राइट एंड लिटीगेशन अजय सिंघल, राज्य अपराध शाखा की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था संजय कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आधुनिकीकरण एवं कल्याण अमिताभ सिंह ढिल्लो, सीआईडी प्रमुख सौरभ सिंह और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ईआरएसएस हरदीप दून उपस्थित थे।