Wednesday, December 18, 2024
Homeखेल जगतहरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप : ‘मिशन उदय’ का जलवा, बच्चों ने 2...

हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप : ‘मिशन उदय’ का जलवा, बच्चों ने 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीते

सोनीपत : हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ‘मिशन उदय’ से जुड़े बाल एथलीटों ने 2 रजत और 2 कांस्य समेत 4 पदक जीते हैं। इन एथलीटों को रिलायंस फाउंडेशन और मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड, झज्जर की सयुंक्त पहल ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी।

प्रोग्राम से जुड़े कुल 6 एथलीटों ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और 4 पदक जीते। एथलेटिक्स हरियाणा, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा सोनीपत में आयोजित प्रतियोगिता में 6 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इन एथलीटों को 5 महीने की ट्रेनिंग दी

झज्जर जिले के दादरीतो गांव में रिलायंस फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर में इन एथलीटों को 5 महीने की ट्रेनिंग दी गई थी। ट्रेनिंग लेने वाले ज्यादातर पदक विजेता बच्चे झज्जर जिले के हैं, खासतौर से बामनोला, पेलपा, दादरीतो और धानी गांवों के। बामनोला गांव के वंश ने अंडर-12 कैटेगरी की 100 मीटर रेस में रजत पदक जीता, तो वहीं समान कैटेगरी में धानी गांव की बालिका करूणा ने कांस्य पदक अपने नाम किया। अंडर-10 की 100 मीटर रेस में पेलपा गांव के गर्वित दूसरे पायदान पर रहे और रजत पदक जीता। जीत का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए अंडर 12 की 80 मीटर रेस में आदित्य ने कांस्य पदक जीत कर अपने गांव दादरीतो का मान बढ़ाया।

इस उपलब्धि पर मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड के सीईओ एस वी गोयल ने कहा, हम अपनी कंपनी की सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने में विश्वास करते हैं। यह उपलब्धि जमीनी स्तर के खेलों को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमें अपने युवा एथलीटों और उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।

गर्वित ने रजत पदक जीता

चैंपियनशिप के विजेताओं में से एक गर्वित के पिता धर्मेंद्र कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं खेल के क्षेत्र में अद्भुत काम करने के लिए रिलायंस फाउंडेशन को बधाई देना चाहता हूं। मेरे बेटे गर्वित ने रजत पदक जीता है और दादरीतो गांव में उनकी अकादमी की स्थापना के बिना यह संभव नहीं हो पाता। मैं रिलायंस फाउंडेशन, मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड और जिले सिंह अकादमी की पूरी टीम की दिल से सराहना करता हूं।”

बता दें कि मिशन उदय रिलायंस मेट के सीएसआर कार्यक्रमों के तहत एक पहल है, जिसे युवा एथलीटों को प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मिशन, एथलीटों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में मदद करता है। एथलेटिक प्रशिक्षण के अलावा, मिशन उदय सुरक्षा और सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग भी प्रदान करता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular