Haryana News: हरियाणा की नूंह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोगों के साथ फ्रॉड करने वाले 15 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा इन पर कार्रवाई की गई है।
इन सभी को क्षेत्र के गांव पल्ला, सौंख, नई और नूंह-होड़ल और इनके अन्य ठिकानों से दबोचा है। पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी अपनी पहचान छुपाकर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। आरोपी लोगों से होटल बुकिंग, सैक्सटॉरसन, नकली सोने का सिक्का या नकली सोने की ईंट बेचने के नाम पर ऑनलाइन पैसे लेकर धोखाधड़ी करते थे।
इसके अलावा असल पहचान छुपा कर फर्जी सिम और मोबाईल के प्रयोग से लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी और सेक्सटॉरसन कर फर्जी खातों में पैसे डलवा कर लोगों से ठगी करते थे।
नूंह पुलिस ने इन सभी के खिलाफ 12 अलग-अलग मामलें दर्ज करके इनके कब्जे से 20 मोबाइल फोन, 29 सिम कार्ड के अतिरिक्त 250 नकली सोने के सिक्के (मुगल कालीन सोने की अशरफीयां) और 1 नकली सोने की ईंट भी बरामद की हैं।