रोहतक। डीसी एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजय कुमार के मार्गदर्शन में बेरोजगार युवाओं के लिए महम उपमंडल स्तर पर ही रेडक्रॉस सोसाइटी की सेवाएं प्रदान करने को लेकर सेंटर संचालित किया गया है। यहां पर युवाओं को परिचालक लाइसेंस के लिए प्रोफेशनल फर्स्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी और सभी कार्य वहीं पर संपन्न किए जाएंगे। फर्स्ट एड होम का पहला बैच 22 अक्टूबर से महम के कोर्ट परिसर में शुरू हो रहा है।
ये जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि महम में रेडक्रॉस का सेंटर नहीं होने के चलते युवाओं को फर्स्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी रोहतक आना पड़ता था, लेकिन अब महम क्षेत्र के युवाओं को परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अब दिव्यांगजन के लिए भी उपमंडल स्तर पर ही पंजीकरण करवाया जा सकता है, जिससे कि आने वाले समय में उन्हें सभी प्रकार के उपकरण निशुल्क मिल सकें।
उपायुक्त ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा महम उप मंडल स्तर पर फर्स्ट एड की ट्रेनिंग शुरू हो जाने से युवाओं का समय और पैसा दोनों ही बचेगा और युवाओं को एक साथ एक ही छत के नीचे फर्स्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग मिल पाएंगी।
वहीं रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी युवा जो फर्स्ट एड होम नर्सिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग करना जब चाहता है, वह अपना पंजीकरण आधार कार्ड के साथ करवा सकता है। उन्होंने बताया कि सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया के अधिकारी व लेक्चरर द्वारा 8 दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि जो युवा यह ट्रेनिंग लेना चाहते हैं, वे 15 अक्टूबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं।