Haryana Nikay Chunav : हरियाणा में रोहतक समेत 7 नगर निगमों, 4 नगर परिषदों तथा 21 नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। सबसे सुबह 7 बजे मॉक पोल करवाया गया। सायं 6 बजे तक मतदान होगा। रोहतक के 22 वार्डों में 121 पार्षद उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि मेयर पद के लिए 5 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं।
चुनाव पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसी भी व्यक्ति को चुनाव में बाधा डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी और मतदान में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


7 नगर निगमों (फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक एवं यमुनानगर) में महापौर तथा वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए हर मतदान केंद्र में 2 अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) लगाई गई है।
यहां हो रहा मतदान
दो नगर निगमों में (अंबाला तथा सोनीपत) महापौर पद के लिए, एक नगर परिषद (सोहना) में प्रधान (प्रेजीडेंट) पद और दो नगरपालिकाओं (असंध और ईमाइलाबाद) में प्रधान (प्रेजीडेंट) के पद तथा 3 नगरपालिकाओं (सफीदो, तरावड़ी व लाडवा) के वार्डों में वार्ड सदस्यों के लिए उपचुनाव उपचुनाव हो रहा है।
4 नगर परिषदों ( अम्बाला सदर, पटौदी जटोली मंडी, थानेसर और सिरसा ) में प्रधान (प्रेजीडेंट) तथा वार्ड सदस्यों के लिए, 21 नगरपालिकाओं ( बराड़ा, बवानी खेडा, लौहारू, सिवानी, जाखल मंडी, फरूख नगर, नारनौंद, बेरी, जुलाना, कलायत, सीवन, पूंडरी, इंद्री, नीलोखेडी, अटेली मंडी, कनीना, तावडू, हथीन, कलानौर, खरखौदा और रादौर) में प्रधान (प्रेजीडेंट) तथा वार्ड सदस्यों के लिए हरेक मतदान केंद्र में 2 अलग-अलग ईवीएम के माध्यम से मतदान हो रहा है।