रोहतक : नगर निगम आम चुनाव की निर्वाचन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव मेजर गायत्री अहलावत ने कहा कि चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। स्थानीय जाट शिक्षण संस्था के सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नगर निगम चुनाव के लिए स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है, जहां से एक मार्च को मतदान पार्टियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रशिक्षण देने के उपरांत चुनाव सामग्री वितरित कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा।
मेजर गायत्री अहलावत ने कहा कि नगर निगम के 22 वार्डों में आम चुनाव के दृष्टिगत 285 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। इन मतदान केंद्रों में से 49 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 19 मतदान केंद्रों की अति संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किया गया है। इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। नगर निगम चुनाव के लिए 285 मतदान पार्टियों के अलावा 29 मतदान पार्टियां आरक्षित रखी गई है।
उन्होंने कहा कि यह मतदान पार्टियां एक मार्च को चुनाव सामग्री लेकर अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होगी तथा मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान केंद्रों पर बूथ स्थापित करेंगी। यह पार्टियां मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जांच भी करेंगी। निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार 2 मार्च को सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा तथा सांय 6 बजे मतदान संपन्न होगा। मतदान शुरू होने से 90 मिनट पूर्व मॉक पोल करवाया जाएगा। निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी तथा मतगणना संपन्न होने के उपरांत चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
नगर पालिका कलानौर के लिए कलानौर स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में स्थापित किया गया है स्टोंग रूम
कलानौर नगर पालिका आम चुनाव के निर्वाचन अधिकारी एवं महम के उपमंडलाधीश दलबीर फौगाट ने कहा कि नगर पालिका के सभी 16 वार्डों के लिए 16 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। नगर पालिका आम चुनाव के लिए कलानौर स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में स्टोंग रूम स्थापित किया गया है, जहां से एक मार्च को मतदान पार्टियों को प्रशिक्षण देने के उपरांत चुनाव सामग्री वितरित कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। यह सभी मतदान पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर अलॉट किए गए मतदान केंद्रों पर पहुंचेगी तथा मतदान बूथ स्थापित करेंगी। निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत 2 मार्च को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा तथा 12 मार्च को मतगणना के उपरांत चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।