Thursday, February 20, 2025
HomeदेशHaryana Nikay Chunav : महापौर के लिए 55, प्रेजीडेंट के 268 तथा...

Haryana Nikay Chunav : महापौर के लिए 55, प्रेजीडेंट के 268 तथा वार्ड सदस्यों के 2873 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही

Haryana Nikay Chunav : हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में पानीपत नगर निगम को छोड़कर, बाक़ी सभी स्थानीय नगर निकायों में नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल के बाद संबंधित नगर निगमों में महापौर पद के लिए 55, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं में प्रेजिडेंट के पद के लिए 268 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 2874 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये हैं।

राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि नगर निगम फरीदाबाद में 6, गुरुग्राम में 2, मानेसर में 7, हिसार में 9, करनाल में 6, रोहतक में 5 तथा यमुनानगर नगर निगम में महापौर पद के लिए 6 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये हैं।

उन्होंने आगे बताया कि नगर परिषद अम्बाला सदर के लिये 5, पटौदी जटोली मंडी के लिये 14, थानेसर के लिये 6 तथा सिरसा के लिये प्रेजिडेंट पद के लिए 9 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये हैं।

इसी प्रकार नगर पालिका बराड़ा के लिए 11, बवानी खेडा 19, लोहारू 25, सिवानी 9, जाखल मंडी 4, फरूख नगर 13, नारनौंद 12, बेरी 10, जुलाना 15, कलायत 12, सीवन 10, पूंडरी 3, इंद्री 4, नीलोखेडी 8, अटेली मंडी 13, कनीना 8, तावडू 14, हथीन 9, कलानौर 6, खरखोदा 8 एवं रादौर में प्रेजिडेंट के पद के चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गये हैं ।

उन्होंने बताया कि नगर निगम अम्बाला महापौर पद के उप चुनाव के लिए 6 तथा सोनीपत नगर निगम महापौर पद के लिये होने वाले उपचुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये हैं। नगर परिषद सोहना के प्रेजिडेंट पद के उप चुनाव के लिए 5, नगर पालिका असंध में 4 तथा इस्माइलाबाद में 5 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। इसके साथ साथ सभी संबंधित नगर निगमों, नगर परिषदों तथा नगरपालिकाओं में वार्ड सदस्यों के पद के लिए 2873 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं।

राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि इनमें से जो उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहें वे 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 19 फरवरी को 3 बजे के बाद जो उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह जाएंगे उन्हें उसी दिन चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद 19 फरवरी को ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों एवं मतदान केन्द्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दी जाएगी। दो मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक इन सभी पदों के लिये मतदान होगा।

पानीपत के लिए 21 से 27 फरवरी  तक नामांकन

उन्होंने बताया कि नगर निगम पानीपत के लिए 21 फरवरी से 27 फरवरी तक राजपत्रित अवकाश को छोड़कर सभी कार्य दिवसों में नामांकन पत्र भरे जाएंगे। इसके बाद 28 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उसके बाद जो उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहे वे 1 मार्च को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular