Haryana Nikay Chunav : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा द्वारा नगर निगम रोहतक तथा कलानौर नगर पालिका के चुनाव की विभिन्न गतिविधियों को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के दृष्टिगत नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे अपनी डयूटी का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे तथा इस कार्य में अपने कार्यालय स्टाफ की मदद लेंगे।
धीरेंद्र खड़गटा द्वारा जारी आदेश के तहत डीआईओ को मैनपॉवर प्रबंधन, कंप्यूटरीकरण एवं आईटी व एसएमएस निगरानी, डीडीपीओ को प्रशिक्षण प्रबंधन, हेल्पलाइन, टोल फ्री 1950 एवं नागरिक शिकायत निवारण (उपायुक्त कार्यालय की एमए के सहयोग) व नियंत्रण कक्ष, नगर निगम कार्यालय के एटीपी को सामग्री प्रबंधन, आरटीए व परिवहन महाप्रबंधक को परिवहन प्रबंधन (जिसमें उपायुक्त कार्यालय की पीएलए शाखा मदद करेगी), पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साइबर सुरक्षा शाखा के प्रभारी को साइबर सुरक्षा, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त नमिता को एथिकल वोटिंग के लिए स्वीप गतिविधियां, पुलिस अधीक्षक को कानून व्यवस्था, वलनरेबल की पहचान, सीआरपीएफ की तैनाती व जिला सुरक्षा योजना (हेडक्वार्टर पुलिस उपाधीक्षक मदद करेंगे), डीएमसी जितेंद्र सिंह को ईवीएम प्रबंधन, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नवदीप को आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए नोडल अधिकारी लगाया गया है।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के तहत एमसीआर के एओ तथा पीजीआईएमएस के एओ को खर्च निगरानी, संबंधित निर्वाचन अधिकारी को वाहन अनुमति, बैलेट पेपर /डमी बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट पेपर एवं ईटीपीबीएस, डीआईपीआरओ को मीडिया प्रबंधन, जिला शिक्षा अधिकारी को इलेक्टोरल रोल, डीईटीसी (आबकारी) पर्यवेक्षक के लिए नोडल अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता (प्रोविंशियल डिविजन एक के कार्यकारी अभियंता की मदद से) को मतगणना केंद्र तैयार करने व देखरेख, जिला शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की मदद से मतदान केंद्रों पर मूलभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने, नगर निगम के एओ को पारिश्रमिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी को रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव की मदद से मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा पीजीआईएमएस के सीएओ राजेश कुमार मनोचा को पोस्टल बैलेट के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।