Sunday, February 23, 2025
HomeहरियाणारोहतकMLA बीबी बत्तरा बोले- भाजपा ने नगर निगम और रोहतक का जो...

MLA बीबी बत्तरा बोले- भाजपा ने नगर निगम और रोहतक का जो हाल किया वह सबके सामने

रोहतक : विधायक भारत भूषण बत्तरा ने कहा कि स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना, जाम से मुक्ति, और शहर का सौंदर्यकरण कांग्रेस का वायदा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नगर निगम और रोहतक का जो हाल किया वह सबके सामने है, रोहतक के सामने अब व्यवस्था परिवर्तन का एक मौका है।

उन्होंने कहा कि मेयर पद के लिए सूरजमल सबसे जुझारू, मजबूत, योग्य प्रत्याशी है। वे सोमवार को कांग्रेस भवन में आयोजित हवन में भाग लेने के बाद संबोधित कर रहे थे।

जो नाराज़ है,उनको मना लिया जाएगा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से मजबूत है, संगठित है। उन्होंने कहा कि टिकट के लिए आवेदन बहुत सारे थे ,लेकिन टिकट एक ही व्यक्ति को मिलनी होती है, जिन साथियों को टिकट नहीं मिली जो नाराज़ है,उनको मना लिया जाएगा ,सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम के इस चुनाव में अबकी बार खुद को ट्रिपल इंजन कहने वाली भाजपा के पास जनता के सवालों के जवाब भी नहीं है । बत्तरा ने कहा कि वह नकारात्मक बात नहीं करना चाहते ,लेकिन शहर जानता है कि भाजपा की गुटबाजी ने मेयर के सम्मानित पद के साथ जो किया।

उन्होंने कहा कि सूरजमल सभी बिरादरियों में सर्वमान्य है, शहर की सेवा का उनका बड़ा लंबा अनुभव है ! उन्होंने कहा कि सूरजमल मेरा छोटा भाई है वह सबको साथ लेकर चलेंगे और शहर के चहुमुखी विकास में अपना 100% योगदान देंगे ! इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह पूरी सक्रियता के साथ अपने इलाकों में जनसंपर्क करें ।

बत्तरा ने कहा कि कांग्रेस ने शहर से मजबूत कांग्रेस प्रत्याशी उतारे हैं । नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी बहुत जल्द इस चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे।

सूरजमल किलोई ने टिकट के लिए कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताया

इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई ने टिकट के लिए कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताया, उन्होंने कहा कि चाहे जो भी स्थिति रही हो वह हमेशा रोहतक में सक्रिय रहे हैं, सब के सुख दुख में शामिल रहे हैं । उन्होंने कहा कि नगर निगम का यह चुनाव भाईचारे का चुनाव है, व्यवस्था परिवर्तन का चुनाव है।

इससे पहले उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि वे पूरे संवैधानिक तरीके से मर्यादित रहकर नैतिकता के साथ यह चुनाव लड़ेंगे। सूरजमल किलोई ने विधायक भारत भूषण बत्तरा, पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा ,विधायक बलराम दांगी,बार के पूर्व प्रधान लोकेंद्र फोगाट, निगम इलेक्शन कमेटी के कन्वीनर बलराज बल्ले, एडवोकेट हरभजन सिंह खेड़ा, रमेश खुराना, सतीश बंधु, चरणजीत शर्मा सहित अपना नामांकन प्रस्तुत किया।

इस मौके पर मोनू शर्मा , बिलु हूड्डा, देवेंदर भारत, राजपाल बुधवार, तिलकराज मग्गू, कृषण सहरावत, दिनेश मुदगिल, ब्रिज भान, रविश ग्रेवाल, भूपेन्द्र बुधवार, रघुबीर सैनी, राजबीर बैरागी, नरेंदर गोच्छी, सुनीता मोन, विकास परमार, मनमोहन आजाद, सोमनाथ मेहता, राजेंदर दहिया, महावीर मलिक, विजय अहलावत, अजय धनखड़, विजय ठेकेदार, कुलदीप केडी, संजय सिंगला, कुलदीप मलिक, मनीष दत्त, लाल चंद सिकरी, मौजूद रहे |

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular