Haryana Nikay Chunav : रोहतक नगर निगम आम चुनाव की निर्वाचन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि मेयर व पार्षद चुनाव के लिए सभी तरह की अनुमति के लिए स्थानीय नगर निगम कार्यालय के भूमितल पर टैक्स शाखा में सिंगल विंडो स्थापित की गई है।
नगर निगम की निर्वाचन अधिकारी मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि नगर निगम द्वारा विज्ञापन नीति-2022 के तहत 25 स्थान यूनिपोल आवंटित किए गए है। इसके अलावा 15 बस क्यू सेंटर निर्धारित किए गए है। रैली के लिए 5 स्थान निश्चित किये गये है, जिसमे पुरानी आईटीआई, का मैदान, पुराना बस स्टैण्ड मैदान, पालिका कॉलोनी पार्क फ्लाईओवर के नीचे, पुराना चीनी मिल मैदान एवं छोटूराम स्टेडियम का मैदान शामिल है।
नगर निगम आम चुनाव की निर्वाचन अधिकारी मेजर गायत्री अहलावत ने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं चुनाव अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार आदर्श आचार चुनाव संहिता के बारे अवगत करवाया।
निर्वाचन अधिकारी ने एक साक्षात्कार में बताया कि आदर्श आचार संहिता से संबंधित सभी शिकायत, बैनर, पोस्टर आदि हटवाने के लिए संयुक्त आयुक्त, नगर निगम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव पर नजर रखने के लिए 2 टीमों को बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है (जिसमें एक सामान्य पर्यवेक्षक राज नारायण कौशिक, आई ए एस एवं एक खर्च संबन्धित राम नैन, डी ई टी सी) तथा अन्य अधिकारियों को भी चुनाव को सूचारू रूप से चलाने के लिए नामित किया गया है।
दिव्यांग मतदाताओं को उपलब्ध करवाई जाएगी व्हीलचेयर
मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हीलचेयर प्रदान की जाएगी ताकि दिव्यांग मतदाता अपने मत से वंचित न रहें और सुविधापूर्वक अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने चुनाव प्रत्याशियों से अपील की है कि वे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना करें एवं सदभावना बनाए रखें। चुनाव पर्व को सफल बनाने लिए मतदाताओं से भी ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की गई है। आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के संबंध बारे सम्बन्धित अधिकारियों और प्रत्याशियों की 22 फरवरी को प्रात: 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक निर्धारित की गई है।