Wednesday, March 12, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक मेयर और व पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों...

रोहतक मेयर और व पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

रोहतक : नगर निगम आम चुनाव की मतगणना के लिए सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई हैं। मेयर और व पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा।

मतगणना का कार्य स्थानीय सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में स्थापित किए गए मतगणना केन्द्र में सुबह 8 बजे से शुरू किया जाएगा। मतगणना केन्द्र के अंदर व बाहर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है।

नगर निगम रोहतक की निर्वाचन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि नगर निगम की मतगणना के लिए 22 टेबल लगाई गई हैं। मेयर पद के लिए मतगणना 13 राउंड में पूरी होगी तथा नगर निगम सदस्यों के लिए मतगणना के लिए 11 राउंड होंगे।

बता दें कि बता दें कि मेयर पद के लिए भाजपा, कांग्रेस, आप, इनेलो और एक आजाद उम्मदीवार चुनाव मैदान में थे। जबकि पार्षद पद के लिए 22 वार्डों में 122 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

वहीं  नगरपालिका कलानौर के निर्वाचन अधिकारी एवं महम के उपमंडलाधीश दलबीर फौगाट ने बताया कि नगरपालिका कलानौर की मतगणना कलानौर स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में स्थापित किए किया है। मतगणना के लिए 8 टेबल लगाई गई हैं। नगरपालिका चेयरमैन के पद तथा नगरपालिका सदस्यों के लिए 2-2 राउंड में मतगणना पूरी करवाई जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular