Wednesday, April 16, 2025
HomeहरियाणाPM Internship Scheme : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए 10 नवंबर तक...

PM Internship Scheme : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए 10 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

कुरुक्षेत्र। जिला रोजगार अधिकारी सीमा सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024  युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है। इस योजना के तहत, टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को इंटर्नशिप के दौरान 12 महीने तक हर महीने 5 हजार की राशि दी जाएगी। इंटर्नशिप में शामिल होने के बाद प्रत्येक इंटर्न को भारत सरकार द्वारा 6 हजार राशि का एकमुश्त अनुदान प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। इसके लिए पात्र प्रार्थी इंटर्नशिप योजना के ऑफिशियल पोर्टल (पीएमइंटरशिप.एमसीए.जीओवी.इन)आवेदन कर सकता है। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु आवेदन की अंतिम तिथि तक 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रार्थी की वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए योग्य प्रार्थी 10 नवंबर 2024 तक निशुल्क आवेदन कर सकते है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular