Rohtak News : रोहतक में पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस जांच में जुटी हुई। घायल आरोपी की पहचान साहिल के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक, सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि रोहतक पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार सुबह सीआईए-1 स्टाफ प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह की सूचना मिली कि कुछ युवक हथियारों सहित घूम रहे है। सीआईए-1 स्टाफ प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हुए उप.नि. सत्यवान के नेतृत्व में सीआईए-1 स्टाफ की टीम गठित कर रवाना किया।
शुक्रवार सुबह के समय करीब 5 बजे सीआईए-1 स्टाफ की टीम जसिया से धामड रोड के पास गश्त कर रही थी उसी दौराने कार मे सवार 5 युवक संदिग्ध दिखाई दिये। सीआईए-1 स्टाफ की टीम कार के पास पहुची तो युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। युवकों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फॉयर किए। पुलिस टीम ने अपना बचाव किया। पुलिस टीम ने बहादुरी व तत्परता से कार्रवाई करते हुए युवकों पर आत्मरक्षा में फॉयर करते हुए युवकों को हथियार सहित काबू किया गया।

आरोपियों की पहचान साहिल पुत्र दयावान निवासी खेडी सापंला, प्रवीण पुत्र रणधीर निवासी सांपला, गौरव पुलिस दिनेश निवासी सांपला, मोहित उर्फ़ काला पुत्र मोनू निवासी खेडी सांपला व सन्नी उर्फ़ चामरा पुत्र अनिल निवासी देव कॉलोनी सांपला के रुप मे हुई है।
आरोपी साहिल गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल कराया गया। युवकों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोलियां चलाने, अवैध हथियारों का प्रयोग करने आदि अपराध करने पर धारा 132, 221, 109(1), 3(5) बीएनएस व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सदर रोहतक में अभियोग अंकित किया गया। मौके से अवैध हथियार, रौंद, तलवार, लाठी, गाड1h को बरामद किया गया है।
आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड र
जांच मे सामने आया कि आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। तीनों आरोपियो पर हत्या, लूट, स्नैचिंग, अवैध हथियार आदि के मामले दर्ज हैं। आरोपियों के तार विदेशों तक जुड़े हुए है। विदेशों में बैठे इनके साथी व्यापारियों, डॉक्टर व प्रतिष्ठित व्यक्तियों से फ़ोन आदि के जरिये फिरौती मांगते है। आरोपी ऐसे पीड़ित व्यक्तियों के घर, संस्थान आदि पर फायरिंग करके उनमे डर का माहौल पैदा करते है।


