Wednesday, December 11, 2024
Homeहरियाणाएक दिसंबर को मनाई जाएगी महाराजा शूरसैनी की जयंती, कैथल में होगा...

एक दिसंबर को मनाई जाएगी महाराजा शूरसैनी की जयंती, कैथल में होगा राज्यस्तरीय कार्यक्रम

हरियाणा सरकार (Haryana Government) द्वारा आगामी एक दिसंबर को कैथल के चंदाना गेट स्थित गैबी साहब मैदान में महाराजा शूरसैनी जयंती (Maharaja shoor Saini Birth Anniversary) राज्यस्तर पर बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस आयोजन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

डीसी प्रीति ने चंदाना गेट स्थित आयोजन स्थल पर राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पंडाल से लेकर मुख्यमंत्री के रूट तक सभी बिंदुओं पर एक-एक करके अधिकारियों के साथ चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। डीसी प्रीति ने वीआईपी के प्रवेश बिंदु, उनके बैठने के स्थल, पंडाल में बनाए जाने वाले मंच, मंच पर बैठने वाले लोगों के पास से लेकर मुख्यमंत्री के पंडाल में प्रवेश व उनके ग्रीन जोन के बारे में मौक पर ही लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद, बिजली, पुलिस के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने प्रेस की गैलेरी व आमजन के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए जाने के बारे में चर्चा की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक रूट तैयार किया जाए। इस रूट में साफ-सफाई, सड़कों का दुरुस्तीकरण और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, लाइट तथा शौचालय आदि की व्यवस्था की जाए। मुख्य स्टेज के अलावा सांस्कृतिक स्टेज भी बनाई जाएगी।  कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। उन्होंने आयोजन सभा से जुड़े भाजपा नेता जवाहर सैनी सहित समाज के गणमान्य लोगों के साथ भी आयोजन को लेकर आवश्यक चर्चा की।

इस मौके पर एडीसी दीपक बाबू लाल करवा, एसडीएम अजय सिंह, डीएसपी बीरभान, कार्यकारी अभियंता राकेश, धर्मबीर, संदीप सजूमा, रामजी सैनी, जग्गा सैनी, रिंकू सैनी, लीलू सैनी पार्षद, रामफल सैनी पार्षद, रिंकू सैनी पार्षद, बलबीर सजूमा, अशोक  सैनी, शशि सैनी, पूर्व पार्षद कुलदीप सैनी अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular