Thursday, April 24, 2025
HomeहरियाणाFarmers News : उत्कृष्ट सब्जी एवं मधुमक्खी पालकों को मिलेंगे पुरस्कार; 13...

Farmers News : उत्कृष्ट सब्जी एवं मधुमक्खी पालकों को मिलेंगे पुरस्कार; 13 मार्च तक आवेदन करें किसान

Farmers News: सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा, करनाल में 21 से 23 मार्च तक 11 मेगा सब्जी एक्सपो 2025 मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सब्जी/आलू मधुमक्खी पालन हेतु पुरस्कार दिए जाएंगे। विभाग द्वारा किसानों से पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 13 मार्च 5:30 बजे तक है।

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने को लेकर मधुमक्खी और सब्जी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के चलते 21 से 23 मार्च तक सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा, करनाल में 11वां मेगा सब्जी एक्सपो 2025 मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर से उत्कृष्ट सब्जी एवं मधुमक्खी पालक हिस्सा लेंगे। मेले के दौरान सब्जी/आलू मधुमक्खी पालन का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए किसान hortharyana.gov.in से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं या जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। आवेदन 13 मार्च शाम 5 बजे तक किए जा सकते हैं। इसके बाद विभाग द्वारा किसी भी आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। पुरस्कार आवेदन हेतु किसान विभाग टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर संपर्क कर सकते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular