Haryana News : क्षेत्रीय कार्यालय नाबार्ड, हरियाणा की मुख्य महाप्रबंधक निवेदिता तिवारी ने बताया कि हरको बैंक ने वर्ष 2024-25 के दौरान 82.89 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। बैंक की अमानतें वर्ष 2024-25 में 3436.86 करोड़ रुपए हैं और बैंक की हिस्सापूंजी 322.67 करोड़ रूपये है तथा बैंक की कार्यशील पूंजी वर्ष 2024-25 में 11714.88 करोड रुपए हैं।
उन्होंने यह बात चण्डीगढ़ में हरको बैंक की 58वीं वार्षिक आम सभा की बैठक के दौरान कही। बैठक के सभी 06 एजेंडा पर विचार करके सर्व सम्मति से पारित किया गया।
उन्होंने बताया कि राज्य के लोगों को त्वरित एवं बेहतर सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से हरको बैंक व प्रदेश के 19 जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों तथा इनकी सभी शाखाओं में कोर बैंकिंग प्रणाली (सीबीएस), आरटीजीएस, एनईएफटी के बारे में बताया कि भारत सरकार सहकारिता मंत्रालय ने पैक्सों को व्यवहार्य बनाने और ग्रामीण जन एसएमएस, अलर्ट, एटीएम, माइक्रो एटीएम कार्ड सुविधा, मोबाइल बैंकिंग वैन व हरको बैंक द्वारा पेटीएम, फोन पे, गुगल पे ऐप्पस पर यूपीआई की सुविधा अपने ग्राहको देनी प्रारम्भ कर दी है।
तिवारी ने बताया कि हरियाणा राज्य में 749 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र, 410 सामान्य सेवा केन्द्र अपनी सेवाएं दे रहे है तथा 95 जन औषधि केन्द्रों को स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से 9 केन्द्रों को दवा लाइसेंस तथा स्टोर कोड मिल चुके और 7 संचालित है।
बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक डॉ. प्रफुल्ल रंजन ने कहा कि हरको बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के अंतर्गत विभिन्न ऋण योजनाएं चलाई जा रही हैं और ग्राहकों को प्लेटिनम कार्ड जारी किये जा रहे हैं, जिसमें 2 लाख रुपए का बीमा निहित है तथा 5 लाख रुपए तक प्रतिदिन लेनदेन कर सकते हैं तथा इसके साथ-साथ घरेलू एयरपोर्ट पर मात्र 2 रुपए का भुगतान करके लाउंज इत्यादि सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर वित सलाहकार किरण लेखा वालिया, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, पंचकूला सुमन बल्हारा, महाप्रबंधक रमेश कुमार पुनिया और विभिन्न केन्द्रीय सहकारी बैंकों से आए प्रतिनिधि मौजूद रहे।

