नगर निगम आयुक्त डाॅ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि हरियाणा म्यूनिसिपल सिटीजन पार्टिसिपेशन एक्ट, 2008 के प्रावधानों के अनुपालन में नगर निगम, रोहतक द्वारा नागरिकों की विकास कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ स्थानीय स्तर पर प्रभावी रूप से उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रत्येक वार्ड में एरिया सभा (Area Sabha) के गठन किया गया है।
एरिया सभा अपने क्षेत्र में विकास योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करने, प्राथमिकताएं निर्धारित करने तथा उन्हें वार्ड समिति अथवा नगर निगम की विकास योजनाओं में सम्मिलित करने हेतु अग्रेषित करेगी। एरिया सभा के प्रमुख दायित्वों में पात्र लाभार्थियों की पहचान कर सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना, स्ट्रीट लाईट, सड़कें, सार्वजनिक शौचालय, स्वच्छता इकाइयों सहित अन्य नागरिक सुविधाओं के स्थानों का सुझाव देना, क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं की कमियों की पहचान कर सुधारात्मक उपाय सुझाना, सार्वजनिक स्वास्थ्य गतिविधियों में सहयोग करना, महामारी व प्राकृतिक आपदाओं की सूचना देना, विकास कार्यों हेतु स्वैच्छिक श्रम व संसाधनों को संगठित करना तथा कर का खाका (Tax Mapping) तैयार करने में सहयोग करते हुए नागरिकों को नगर निगम कर व यूजर चार्ज के भुगतान हेतु जागरूक करना शामिल है।
नगर निगम आयुक्त ने कहा कि नगर निगम रोहतक के प्रत्येक वार्ड में एरिया सभा का पुनर्गठन किया गया है, जिसमें नवीनतम मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं की संख्या, एरिया सभा संख्या, संबंधित बूथ नंबर तथा नगर निगम के कर्मचारियों को एरिया सभा सचिव नियुक्त किया गया है, एरिया सभा के सदस्य संबंधित क्षेत्र के सभी मतदाता होंगे। एरियां सभा के आदेष नगर निगम, रोहतक की वेबसाइट (https://mcrohtak.in ) पर अपलोड किए जा चुके है।
आनंद कुमार शर्मा ने यह भी कहा कि एरिया सभा के गठन से स्थानीय समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी, पारदर्शिता बढ़ेगी तथा नागरिक सीधे तौर पर शहर के विकास में भागीदार बन सकेंगे। नगर निगम द्वारा एरिया सभा की कार्यप्रणाली की नियमित निगरानी की जाएगी ताकि अधिनियम की मंशा के अनुरूप प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

