Sunday, November 16, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक की 6 गौशलाओं के चारे के लिए मिले 1.45 करोड़ रुपए

रोहतक की 6 गौशलाओं के चारे के लिए मिले 1.45 करोड़ रुपए

हरियाणा के शहर स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने चंडीगढ़ में रोहतक की 6 गौशालाओं को 1 करोड़ 45 लाख 72 हजार 800 की राशि के चेक वितरित किए।

मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि बेसहारा गौवंश को गौशाला में पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत है और सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी सहयोग के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा गौ सेवा आयोग के बजट में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है। गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा कदम उठाएं जा रहे हैं और इस दिशा में कई गौशालाएं बेहतर कार्य कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान भी गौवंश को चारे की समस्य़ा न हो, इस दिशा में सरकार कदम उठा रही है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिला प्रशासन को आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं और नियमित रूप से जिला उपायुक्तों के साथ वे स्वयं भी स्थित की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

इन गौशालाओं को दिए गए चेक

मंत्री द्वारा रोहतक की श्री गौशाला खिड़वाली, श्री हरियाणा पिंजरो गौशाला गोरखनाथ तीर्थ, लावारिस पीड़ित पशु सेवा संघ, जन सेवा संस्थान, श्री वैश्य व्यायामशाला एवं गौशाला तथा श्री बाबा मस्तनाथ पीड़ित बीमार लावारिस गौशाला बोहर को चेक वितरित किए।

मंत्री ने सिरसा के उपायुक्त से फोन पर बातचीत कर घग्घर नदी के पानी की स्थिति की ली जानकारी

विपुल गोयल ने सिरसा के उपायुक्त से फोन पर बातचीत भी की और घग्घर नदी में पानी की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के साथ अधिकारी तालमेल बनाए रखें। सिरसा जिले में घग्घर नदी के साथ वाले क्षेत्रों में जलभराव की संभावना अधिक रहती है। जिला उपायुक्त ने मंत्री को आश्वास दिया कि सभी आवश्य़क कदम उठाए जा रहे हैं।

RELATED NEWS

Most Popular