Sunday, January 18, 2026
Homeहरियाणारोहतककेंद्रीय मंत्री मनोहर लाल रोहतक पहुंचे, अपने भतीजे वैभव खट्टर के निधन...

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल रोहतक पहुंचे, अपने भतीजे वैभव खट्टर के निधन पर जताया शोक

रोहतक । केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को स्थानीय प्रीत विहार कॉलोनी में पहुंचे और अपने भतीजे वैभव खट्टर के निधन पर शोक प्रकट किया। करीब 30 वर्षीय वैभव खट्टर का गत 23 अक्टूबर को बीमारी के चलते अचानक निधन हो गया था। वे गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में उपचाराधीन थे।

वैभव के निधन पर दुख प्रकट करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस भी इंसान ने इस धरती पर जन्म लिया है, उसका इस दुनिया से जाना निश्चित है लेकिन मौत के समय के बारे में किसी को कुछ पता नहीं होता, यह सब विधाता ही जानता है। मौत को हमें स्वीकार करना पड़ता है। उन्होंने अपने भाई एवं वैभव के पिता चरणजीत खट्टर, वैभव की माता पुष्पा खट्टर और बहन हिमांशी, जगदीश खट्टर, विजय खट्टर, केशव खट्टर, रमित खट्टर, अमित खट्टर, नीरज खट्टर, ईशान खट्टर सहित अन्य परिवार के लोगों का ढांढस बंधाया।

इस दौरान करनाल से विधायक जगमोहन आनंद, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, राजीव जैन, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, कोषाध्यक्ष अजय बंसल, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, जिला मीडिया प्रभारी तरूण सन्नी शर्मा, राजकुमार शर्मा, रेनू डाबला, प्रतिभा सुमन, विजय आर्य, सन्नी हंस, नरेंद्र खट्टïर, कुलविंद्र सिंह सिक्का के अलावा जिला प्रशासन से उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, उपमंडलाधीश आशीष कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल जवाहर नगर में पहुंचे और पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सतीश आहूजा के निधन पर शोक प्रकट किया। सतीश आहूजा का सोमवार को अचानक निधन हो गया, वे कुछ समय से बीमार थे।

RELATED NEWS

Most Popular