Monday, October 14, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के नागरिक अस्पताल में बच्चों को दी जाने वाली दवाओं का...

रोहतक के नागरिक अस्पताल में बच्चों को दी जाने वाली दवाओं का स्टॉक खत्म

रोहतक शहर के नागरिक अस्पताल के औषधालय में बच्चों को दी जाने वाली दवाओं का स्टॉक खत्म हो चुका है। उनके लिए एल्बेंडाजोल की दवाई तक नहीं मिल रही है। अस्पताल में बच्चों की दवाइयों का टोटा हो चुका है। चिकित्सकों की लिखी पांच में से तीन दवा मुश्किल से मिल रही है। एंटीबायोटिक, पीसीएम तक अस्पताल में उपलब्ध नहीं है।

एक तरफ स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में बच्चों को कृमि की दवा खिला रहा है, वहीं दूसरी तरफ नागरिक अस्पताल में यह दवा ही नहीं है। इस मौसम में बच्चों की ओपीडी में वायरल के बाद पेट दर्द के सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं। लेकिन, दवा अस्पताल के औषधालय में नहीं है। एक से 19 साल तक बच्चों को कृमि नाशक दवा दी जाती है। इस दवा को एल्बेंडाजोल कहते हैं। कृमि होने से खून की कमी हो जाती। भूख नहीं लगती। अक्सर पेट में मरोड़ और दर्द बना रहता है।

बच्चों की ओपीडी कार्ड पर परामर्श की गई ज्यादातर दवा औषधालय में मिलती है। सूत्रों की माने तो वेयरहाउस में भी दवा उपलब्ध नहीं है। यदि होती तो जरूर उसे औषधालय में मंगाया जाता। अभी स्थिति यह है कि बच्चों की एल्बेंडाजोल (टेबलेट व सिरप), एजिथ्रोमाइसिन (सिरप), पीसीएम (सिरप), सेफिक्साइम (सिरप), अमोक्सीक्लेव (सिरप) उपलब्ध नहीं है।

शिवाजी कॉलोनी निवासी अमन ने बताया कि दवा की उपलब्धता यहां कम ही रहती है। कभी भी पूरी दवा नहीं मिलती। गैस की दवा भी कई बार उपलब्ध नहीं होती है। आज शुगर और बीपी दवा मिल गई है।वहीं जनता कॉलोनी निवासी कोमल ने बताया कि बिटिया को दिखाने आए थे उसके पेट में दर्द है। यहां औषधालय में कृमि की दवा नहीं मिली। यहां कभी भी पूरी दवा नहीं मिलती है।

पाड़ा मोहल्ला निवासी लक्ष्मी देवी बोली बच्चे की तबीयत खराब है। चिकित्सक ने परामर्श कर दिया। जांच भी हो गई। लेकिन, दवा नहीं मिली। दवा बाजार से लेनी पड़ेगी। सरकारी आने का फायदा क्या है जब बाजार से दवा लेना पड़े तो।

यह दवाएं औषधालय में नहीं मिली
-एल्बेंडाजोल : पेट की कृमि नष्ट करने में उपयोगी।
-एजिथ्रोमाइसिन : यह एक एंटीबायोटिक दवा है। संक्रमण में उपयोगी।
-पीसीएम : दर्द व बुखार में उपयोगी।
-सेफिक्साइम : यह एक एंटीबायोटिक दवा है।
-अमोक्सीक्लेव : इंफेक्शन में इंफेक्शन में उपयोगी।

वहीं नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुष्पेंद्र ने बताया कि औषधालय में दवाएं उपलब्ध रहती हैं। किसी दवा की कमी होने पर तत्काल प्रभाव से वेयरहाउस से मंगाया जाता है। वेयरहाउस के दवा की स्टॉक की कमी होने पर लिस्ट बनाकर दवा का ऑर्डर दिया जाता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular