Haryana News: जिला परिषद फतेहाबाद द्वारा गांव बरसीन में प्रदेश की पहली बालिका पंचायत का गठन किया गया। बालिका पंचायत का गठन उचित मतदान के माध्यम से किया गया, जिसमें 11 से 21 साल तक की बेटियों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर अपनी जीत दर्ज की।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला फतेहाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मनदीप कौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बालिका पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच व पंच सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
उन्होंने बताया कि गांव बरसीन में बालिका पंचायत का गठन पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर किया गया है। इसके बाद जिले के प्रत्येक गांव में बालिका पंचायत का गठन किया जाएगा जो बेटियों के हित में काम करेंगी। बालिका पंचायतों का गठन करने का जिला परिषद का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान और लिंग समानता है।
उन्होंने बताया कि बालिका पंचायत बेटियों व महिलाओं को उनके अधिकारों बारे जागरूक करेगी, महिला विरूद्ध अपराधों बारे जागरूक करना, पोषण, सेनिटेशन बारे जागरूक करना, बालिका पंचायत के पास संवैधानिक व वित्तीय शक्तियां नहीं होंगी, लेकिन ये ग्राम सभा में भाग ले सकेंगी और अपने सुझाव देंगी। बालिका पंचायत शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छता और लैंगिक समानता जैसे मुद्दों पर काम करेगी। पंचायत ग्राम पंचायत के साथ समन्वय में कार्य करेगी और उसकी बैठकों में भाग लेगी। बालिका पंचायत के सदस्यों को शासन, नेतृत्व और सामाजिक मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।