Wednesday, December 11, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक : शेयर मार्केट में Investment के नाम पर युवक से 12...

रोहतक : शेयर मार्केट में Investment के नाम पर युवक से 12 लाख 84 हजार रुपए ठगे

गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक : शहर में रोजाना अलग-अलग तरीकों से साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसा रहे है। जाल में फंसाने के बाद ठग लोगों के खाते खाली कर रहे हैं। शहर के ही एक युवक से साइबर ठगों ने मैसेज भेजकर शेयर मार्केट में रुपए लगवाने के नाम पर 12 लाख 84 हजार रुपये ठग लिए। जो कि युवक ने उनके जाल में फंसकर उनके खातों में रुपये भेज दिए। फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर 14 निवासी हिमांशु सचदेवा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल पर वाट्सऐप के माध्यम से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट स्कीम के मैसेज आए हुए है। जिसमे मुझे प्रति शेयर खरीदने व बेचने पर 10 से 20 प्रतिशत का मुनाफा की कह कर वाट्सऐप पर ही प्रोसेस बताने लगे। जो में इनकी बातों में आ गया और यह प्रोसेस सिखने लगा। इस प्रोसस के दौरान वह मोबाइल नं. 919876658139, 918944886282, 917415727639, 919875503921 का प्रयोग करके अपने आप को कम्पनी का मैनेजर, असिस्टेंट बनकर मुझे पैसा इन्वेस्ट करने की स्कीम बताते रहे और मुझे एक्सिस प्रो नाम की कम्पनी के ग्रुप के माध्यम से अपने साथ जोड़ लिया।

उन्होंने मुझे मोबाइल नं. 919876658139 से https://app.moaxmoisprose.com link WHATSAPP पर भेजा। जो link Open करने पर AXIS PRO नाम से APP मेरे फोन में इंस्टाल हो गई। जिसके बाद उन्होने मेरी ID–in65485783535769 AXIS PRO पर बनवाई। जिसमे हर रोज उनके दवारा वाटसएप ग्रुप में पासवर्ड भेजा जाता था। पासवर्ड को ऐप में डालने पर उनके दवारा भेजा गया बैंक अकाउंट दिखाई देता था।

इसी बैंक अकाउंट में मुझसे शेयर खरीदने के नाम पर पैसे डलवाते थे। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular