भिवानी : राज्यसभा सांसद किरण चौधरी (Kiran Choudhary) ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी राजनीति कर रही है। जिसके चलते कांग्रेस सांसदों ने संसद में तीन दिनों तक प्रदर्शन किया तथा सदन के आवश्यक कार्रवाई को होने में बाधा डाली। कांग्रेसियों ने नोटिस देकर संसद के नियम 267 के तहत चर्चा करनी चाहिए थी। जिसके चलते डिजास्टर मैनेजमेंट सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सदन चलने में बाधाएं आई।
यह बात उन्होंने भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान कही तथा बताया कि राज्यसभा में पीठाधीन उपाध्यक्ष की भूमिका के दौरान उन्होंने कांग्रेस की सदन ना चलने देने की मंशा को नजदीक से देखा है। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश भर से आए भाजपा कार्यकर्ताओं की जनसमस्याओं को खुला दरबार लगाकर सुना।
उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान (Udaybhan) द्वारा जारी की गई पदाधिकारियों की लिस्ट कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया द्वारा वापिस लौटाए जाने के मुद्दे पर कहा कि यह लिस्ट हुड्डा के कहने पर उदयभान ने बनाई होगी। जिसे कांग्रेस प्रभारी ने लौटा दिया। इस प्रकार का झगड़ा कांग्रेस में चलता रहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नए आदमी को आगे नहीं बढऩे देते। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) को सलाह दी कि उनकी उम्र अधिक हो गई है, अब उन्हे आराम कर कांग्रेस के नए नेताओं को संरक्षण देना चाहिए।
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को भाजपा ने वास्तविक सम्मान देने का कार्य किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बाबा साहेब को अंबेडकर रत्न की उपाधि देने के साथ ही उनके नाम से अंबेडकर भवन का निर्माण भी करवाया गया। जबकि कांग्रेस सिर्फ संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर वोट बटोरने व जातिगत विभाजन में ही लगी रही।
इस मौके पर किरण चौधरी ने बताया कि वन नेशन-वन इलेक्शन एक प्रगतिशील बिल है। इस पर भी कांग्रेसजनों ने हंगामा किया तथा इसे जेसीपी में भेज दिया गया। जल्द ही इसे पास करवाया जाएगा। इस बिल के पास होने से इलेक्शन में होने वाला खर्च तथा समय की बचत होग तथा बार-बार आचार संहिता लगने के कारण जो विकास कार्य रूकते थे, उनमें भी बाधा नहीं रहेंगी।
किरण चौधरी ने प्रदेश में नशाखोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकत्तर नशा पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करता है। इसको लेकर पुलिस को और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके साथ ही युवाओं को भी प्रगतिशील सोच रखते हुए इस प्रकार के नशे से दूरी बनानी चाहिए।
पंजाब सरकार को हरियाणा की तर्ज पर 24 फसलों पर एमएसपी देनी चाहिए
पत्रकारों द्वारा किसान नेता डल्लेवाल के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में किरण चौधरी ने कहा कि किसान नेता डल्लेवाल लंबे समय से बीमार है। वे उनकी लंबी आयु की कामना करती है। हालांकि उन्होंने कहा कि पंजाब के इन किसानों के लिए पंजाब सरकार को हरियाणा की तर्ज पर 24 फसलों पर एमएसपी देनी चाहिए, ताकि किसानों को सीधा लाभ हो सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में किसानों की लगभग सभी प्रमुख फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है।