Tuesday, April 1, 2025
Homeहरियाणाहांसी में जल्द पुलिस लाइन का निर्माण होगा, विभाग को जमीन हंस्तातरित

हांसी में जल्द पुलिस लाइन का निर्माण होगा, विभाग को जमीन हंस्तातरित

चंडीगढ़ : सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हांसी में जल्द पुलिस लाइन का निर्माण हो जाएगा, इसके लिए संबंधित विभाग को जमीन हंस्तातरित की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि पुलिस जिला हांसी में पुलिसलाईन के निर्माण के लिए 55 एकड़ 6 कनाल भूमि गृह विभाग (पुलिस) को हस्तांतरित कर दी गई है तथा राजपत्रित अधिकारियों के लिए 5 मकान तथा अन्य रैंकों के लिए 336 मकानों सहित पुलिस लाईन के निर्माण के लिए मास्टर प्लान को भी मंजूरी दे दी गई है।

वहीं, पदों के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुलिस जिला हांसी में 8 स्वीकृत पदों के मुकाबले 3 डीएसपी तैनात हैं। आने वाले समय में और अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular