Monday, September 23, 2024
Homeधर्मPitru Paksha 2024 : अमावस्या व पितृपक्ष पर गायों को तली हुई...

Pitru Paksha 2024 : अमावस्या व पितृपक्ष पर गायों को तली हुई खाद्य सामग्री न खिलाएं, जानें- क्यों…

Pitru Paksha 2024 : पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डा. विरेन्द्र सहरावत ने पशु चिकित्सकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें कि वे अमावस्या व पितृपक्ष पर गायों को अत्याधिक मात्रा में तली हुई खाद्य सामग्री न खिलाएं।

उन्होंने बताया कि तली हुई खाद्य सामग्री जैसे पूरी, खीर आदि से गौवंश में अफारे की समस्या बन जाती है जिससे बाद में एसिडओसीस बन जाता है जिसके कारण गायों के खून में एसिड की मात्रा बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में समय पर उपचार न मिलने पर गौवंश की अकाल मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने  बताया कि पितृपक्ष पर अत्याधिक गौ ग्रास से गौवंश की जान बचाने के लिए गौशाला संचालकों व गो रक्षकों के साथ मिलकर पशुपालन एवं डेयरी विभाग, पलवल विशेष जागरूकता अभियान चलाएगा।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अमावस्या के दिन व पितृपक्ष में गौ भक्त गौग्रास के रूप में तली हुई खाद्य सामग्री की जगह गाय माता को गुड व हरा चारा ही दें। उन्होंने गौशाला संचालकों से भी आह्वïान किया कि उनके यहां आने वाले गौभक्तों को इसके बारे में जागरूक करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular