गरिमा टाइम्स न्यूज. रोहतक : त्योहार के साथ साथ शादी का सीजन भी शुरू हो गया है। ऐसे में सब अपनी शापिंग में व्यस्त है। शहर से लेकर ट्रेनों व बसों में काफी भीड़ होने के कारण छीना झपटी करने वालों की गैंग भी सक्रिय हो जाती है। वीरवार की शाम को रोहतक रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़ रही महिला की एक बदमाश ने गले से चेन पर झपट्टा मारा और मौके से फरार हो गए। बेटी की शादी के लिए रोहतक मार्केट में कपड़ा खरीदने के लिए आई थी महिला। हालांकि रेलवे जीआरपी ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जीआरपी को दी शिकायत में बहादुरगढ़ निवासी प्रमिला ने बताया कि बेटी की अगले माह में शादी होनी है। उसी की तैयारियों को लेकर वह बेटी के साथ रोहतक में सामान खरीदने के लिए आई थी। वीरवार की सुबह से शाम तक सामान खरीदने के बाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जब वह रेलगाड़ी में सवार हो रही थी तो उसी दौरान किसी ने पीछे से उनकी गर्दन पर झपट्टा मारा और करीब ढाई तोले की चेन को झपटकर ले गया। पीड़िता ने शोर मचाया, लेकिन जब तक बदमाश गायब हो चुका था।
घटना की सूचना जीआरपी को दी गई तो आनन-फानन चार-पांच पुलिसकर्मियों की टीम ने महिला के साथ बदमाश की तलाश की। साथ ही वहां पर घूमने वाले लोगों की शिनाख्त परेड भी कराई, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। पुलिस ने चेन झपटने की घटना की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
रेलवे स्टेशन पर नहीं लगे है सीसीटीवी
भीड़ के दौरान किसी भी तरह की घटना घटित हो सकती है। लेकिन स्टेशन पर कहीं भी सीसीटीवी कैमरे तक की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में एक बार नहीं बहुत बार हादसे हो चुके है। पीड़ित लोग घटना की सीसीटीवी निकलवाना चाहते है तो वह नहीं निकल पाती। ऐसे में आरोपी की शिनाख्त करना भी मुश्किल हो जाता है।