कुरुक्षेत्र : सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि सीएम सिटी कुरुक्षेत्र में रिंग रोड बनाने के साथ-साथ यमुनानगर-पिहोवा मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए एनएचएआई को 15 जनवरी तक सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए।
एनएचएआई द्वारा पिहोवा, लाडवा, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में वाहनों की संख्या, ट्रैफिक लोड, वाहनों की कैटेगरी सहित अन्य बिंदुओं पर 23 नवंबर से सर्वे चल रहा है। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग को कुरुक्षेत्र से ढांड और पिहोवा से चीका मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए।
सांसद नवीन जिंदल मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित दिशा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक थानेसर अशोक अरोड़ा, विधायक शाहाबाद रामकरण काला, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा मौजूद रहे।
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि एनएचएआई नवीनतम तकनीकों का प्रयोग करते हुए ऐसे सर्वों को करने में तेजी लाएं। विदेशों की सफल और अच्छी तकनीकों को शामिल किया जाए। इसके साथ ही भविष्य को देखते हुए योजना तैयार होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता के साथ निभाना चाहिए।
23 नवंबर से चल रहा है सर्वे : एनएचएआई
सांसद नवीन जिंदल को एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि सड़क के बीचों-बीच यंत्र डालकर वाहनों के लोड का सर्वे किया जा रहा है। इसमें वाहनों की संख्या, वाहनों की कैटेगरी और वाहनों के लोड को अलग-अलग किया जा रहा है। इसके साथ ही वाहनों रूट की भी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि एनएचएआई की सर्वे टीम 23 नवंबर से यमुनानगर से पिहोवा तक लाडवा, कुरुक्षेत्र में सर्वे कर रही है। इस सर्वे को जनवरी में पूरा कर लिया जाएगा। सर्वे के बाद ही रिंग रोड और फोरलेन बनने की दूरी तय होगी।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि कुरुक्षेत्र से ढांड रोड पर ट्रैफिक ज्यादा है। इस लगभग 22 किलोमीटर मार्ग को फोरलेन बहुत जरूरी है। पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष सड़क हादसों में डबल मौत हुई हैं। फोनलेन होने के बाद वाहन चालकों का आना-जाना आसान होगा और सड़क हादसों में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पिहोवा से चीका के लगभग 25 किलोमीटर मार्ग को फोरलेन बनाने की डीपीआर को फाइनल कर दिया है। इस मार्ग के लिए दीवाना गांव में फॉरेस्ट के लिए जगह देने की प्रक्रिया चल रही है। इस मार्ग की सभी औपचारिकताओं को जल्द ही पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, एसडीएम थानेसर शाश्वत सांगवान, सीईओ जिला परिषद शंभू राठी, सीईओ केडीबी पंकज सेतिया, एसडीएम लाडवा अनुभव मेहता, एसडीएम शाहाबाद डा. चिनार, एसडीएम पिहोवा अनिल दून सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

