Thursday, April 3, 2025
HomeहरियाणाHaryana News: हरियाणा में खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए लॉबिंग शुरू,...

Haryana News: हरियाणा में खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए लॉबिंग शुरू, कुलदीप बिश्नोई ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए लॉबिंग शुरू हो गयी है। इसके लिए नेताओं ने दिल्ली के चक्कर काटने किये शुरू कर दिए हैं। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के इसराना से विधायक बनने के हरियाणा की एक राज्यसभा सीट खाली हो गई है। जिस पर कृष्ण लाल पंवार के विधायक चुने जाने के बाद रिक्त हुई इस राज्यसभा सीट पर जो नेता दावेदारी जता रहा है। वह कोई और नहीं खुद पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई है।

इसी कड़ी में गत दिवस 11 अक्टूबर कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। कुलदीप बिश्नोई के साथ उनका पूरा परिवार भी मौजूद रहा। इस दौरा हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर और आगामी राजनीति को लेकर चर्चा हुई। इसका बाद उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पहले पिता चौधरी भजनलाल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी तस्वीर सांझा की।

 

बता दें कि विस चुनाव में कभी भजनलाल परिवार के बेहद करीबी रहे पंडित रामजीलाल के भतीजे पूर्व आईएएस चंद्रप्रकाश ने उनके पोते भव्य बिश्नोई को मात्र 1268 से हरा दिया। इसलिए कुलदीप बिश्नोई राज्यसभा सीट जोर अजमाइश कर रहे है। ताकि प्रदेश की राजनीति में फिर से सक्रिय हो सके।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular