कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 263 वाहन चालकों के चालान किए।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एवं हाईवे हरियाणा करनाल के दिशा-निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र नीतीश अग्रवाल के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 18 से 22 अगस्त 25 तक ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर नशे में वाहन चलाने वालों के ऊपर कड़ा शिकंजा कसना है। अक्सर देखने में आता है कि रात्रि के समय काफी वाहन चालक नशे में धुत होकर वाहन चलाते हैं जिससे वह अपने आप को तो खतरे में डालते ही हैं साथ में सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालक के लिए भी खतरा बन जाते है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुरुक्षेत्र पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाकर नशे में धुत होकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कड़ा शिकंजा कसा है। पुलिस ने कड़ी कारवाई करते हुए नशे का सेवन करके चलने वाले 263 वाहन चालकों के ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के तहत चलान किए गए है ।
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा लगातार यातायात के नियमों की पालना करने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि नशा का सेवन करके वाहन न चलाएं तथा यातायात के नियमों की पालना करते हुए सड़क पर अपनी व दूसरों की जिंदगी को सुरक्षित रखें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी ताकि आमजन की सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।