हरियाणा के आईटीआई पास उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के अधीन सभी विभागों, बोर्ड, कॉरपोरेशन एवं निगमों आदि के कार्यालयों में अप्रेंटिस एक्ट, 1961 के तहत ट्रेड अप्रेंटिस लगने के लिए आईटीआई पास इच्छुक उम्मीदवार15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा www.apprenticeshipindia.gov.in पोर्टल पर अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर रजिस्टर्ड कार्यालयों में अप्रेंटिस लगने हेतू वर्ष 2025 की द्वितीय अनुसूची के द्वितीय चरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि द्वितीय चरण के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा जिसका विस्तृत विवरण विभागीय वैबसाइट www.itiharyana.gov.in पर उपलब्ध है।
आवेदन करने वाला आईटीआई पास उम्मीदवार हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी हो या दसवीं कक्षा हरियाणा राज्य से पास की हो या उम्मीदवार चंडीगढ़ (यू०टी) का स्थाई निवासी हो और उसने हरियाणा या चंडीगढ़ में स्थित, किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से एन० सी० बी० टीए / एस०सी० बी०टी० के तहत आईटीआई कोर्स पास किया हो।
प्रवक्ता ने आगे जानकारी दी कि प्रत्येक प्रतिष्ठान में अप्रेंटिसशिप हेतू उपलब्ध सीटों में से 20 प्रतिशत सीटों पर अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को एवं 27 प्रतिशत सीटों पर पिछड़ी श्रेणी के उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में स्वयं की Email I.D. अपना मोबाईल नं० व अपना आधार नंबर सही दर्ज करें। पोर्टल द्वारा सभी सूचनाएं उम्मीदवार की ई मेल/मोबाइल नं० पर ही भेजी जाएगी। किसी भी जानकारी के लिए निकटतम राजकीय आई टीआई संस्थान में संपर्क कर सकते हैं।